NEWS7AIR

राँची में स्पेशल ब्रांच के दरोगा की गोली मार हत्या

राँची विधायक ने लोगों से अपने जान की हिफाज़त खुद करने को कहा

राँची: स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसका नाम अनुपम कच्छप था। शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है.

वह 2018 बैच के दरोगा थे.

उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रिम्स की ओर रवाना हो चुके।

राँची विधायक सी पी सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लोगों को अगले तीन चार माह अपने जान की खुद हिफाज़त करने को कहा।

“रांची में स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की गोली मार कर हत्या की गई है। 2018 बैच के दरोगा अनुपम का शव रांची रिंग रोड के समीप बरामद किया गया है। कल ही सुखदेवनगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। झारखंड अब पूर्ण रूप से जंगल राज में परिवर्तित हो चुका है, अपराधियों में पुलिस का भय अब बिल्कुल समाप्त हो चुका है। रांची सहित झारखंड की जनता से अपील है कि अगले तीन चार महीने आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें, उसके बाद यह सरकार खुद अपने कर्मों से जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें,”  सिंह ने एक X मैसेज के जरिये कही।

झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्त ने इस घटना के राँची में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उन्हें राजधानी में अपनी सेवा देनी है तो ठीक से कार्य करें। गुप्त आज एसएसपी कार्यालय गए थे जहाँ दिवंगत दरोगा की आत्मा की शान्ति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया।

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.