Ranchi: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में चार-दिवसीय ‘डीएवी स्पोर्ट्स-2024’ ‘क्लस्टर-v’ का शुभारंभ एस० के० मिश्रा असिस्टेंट रीज़नल ऑफिसर डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-‘जे’-सह क्लस्टर इंचार्ज के कर कमलों द्वारा डीएवी गान के साथ ‘डीएवी खेल ध्वज’ को फहरा कर किया गया।
डीएवी हेहल,राँची में डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-‘जे’ के सात विद्यालय-डीएवी हेहल,डीएवी बरियातु, डीएवी पुंदाग,डीएवी खूँटी,डीएवी टीसीआई,गोविन्दपुर,डीएवी सिल्ली,डीएवी खलारी के अंडर -14,17 एवं 19 बालक-बालिका आयु वर्ग के लगभग 1085 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल,खो-खो,हैंडबॉल,कबड्डी,चेस,योगा,एरोबिक्स एवं शूटिंग के खेलों को खेल भावना से खेलने की शपथ ली।
श्री मिश्रा ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि ‘जो खेलेगा वही खिलेगा’
खेल मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।यह हमें स्वस्थ रखने,दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।
श्री मिश्रा जी ने ये भी बताया कि जो क्लस्टर स्तर पर विजेता टीम होगी वह स्टेट लेवल पर खेलेगी व जो टीम स्टेट में विजेता बनेगी वह नेशनल लेवल पर खेलेगी।सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीएवी विद्यालयों के प्राचार्य तापस घोष,संजीत कुमार मिश्र,कमलेश कुमार,रोशी बाधवानी,बुबुन शरण व शारीरिक शिक्षक संजय मण्डल, एस एम अज़ीम,प्रलय करमाकर,अमर तिवारी आदि उपस्थित थे।
आज खेले गए खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं
कबड्डी बालक वर्ग-U-14
विजेता-डीएवी हेहल,राँची
उपविजेता-डीएवी सिल्ली,
कबड्डी बालक वर्ग-U-17
विजेता-डीएवी हेहल,राँची
उपविजेता-डीएवी,बरियातु
कबड्डी बालक वर्ग-U-19
विजेता-डीएवी हेहल,राँची
उपविजेता-डीएवी,खलारी
खो-खो बालक वर्ग-U-14
विजेता- डीएवी हेहल,राँची
उपविजेता-डीएवी,टी सी आई,गोविन्दपुर
वॉलीबॉल बालक वर्ग-U-14
विजेता-डीएवी,खलारी
उपविजेता-डीएवी,टी सी आई,गोविन्दपुर
वॉलीबॉल बालक वर्ग-U-17
विजेता-डीएवी हेहल,राँची
उपविजेता-डीएवी, टी सी आई,गोविन्दपुर
वॉलीबॉल बालक वर्ग-U-19
विजेता-डीएवी,खलारी
उपविजेता-डीएवी,खूँटी