NEWS7AIR

हरमू स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से बेंच चोरी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

 

रांची: रांची नगर निगम वार्ड संख्या 26 के पूर्व पार्षद और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार झा ने सोमवार को अरगोड़ा थाने का दरवाजा खटखटाकर हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से सात बेंच चोरी होने की सूचना दी।

झा ने घटना पर चिंता जताते हुए अपनी शिकायत साझा की।

घटनास्थल अरगोड़ा थाने और भाजपा प्रदेश मुख्यालय से बमुश्किल 300 मीटर की दूरी पर है। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस.एन.पाठक से भी इतनी ही दूरी पर है। झा ने अपनी एफआईआर में मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए बिंदु का उल्लेख किया है।

बेंचें लकड़ी और लोहे से बनी थीं और पार्क में कंक्रीट सीमेंट का उपयोग करके ठीक से रखी गई थीं।

अरगोड़ा थाने के प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने कहा: “इस संबंध में बीएनएस की धारा 303 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”

एक स्थानीय निवासी ने बताया, “इलाके में लोहे से बनी वस्तुओं की चोरी आम बात हो गई है। कई लोग शिकायत दर्ज नहीं कराते, क्योंकि ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि इस काम में शामिल लोग नशे के आदी बच्चे होते हैं। वे नशे की खरीद के लिए कुछ पैसे जुटाने के लिए लोहे को कबाड़ी को बेच देते हैं।”

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.