समापन दिवस पर संगठन के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख
“संघ की दृष्टि से देशभर में 46 प्रांत हैं। देश के युवा बड़ी संख्या में संघ से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं और जुड़ भी रहे हैं। संघ ने वर्ष 2012 में ज्वाइन आरएसएस (ऑनलाइन थ्रू वेबसाइट) के तहत ऑनलाइन माध्यम शुरू किया था। इसके तहत हर साल एक से सवा लाख लोग ऑनलाइन माध्यम से संघ के साथ विभिन्न गतिविधियों में जुड़ रहे हैं। इस साल भी जून के अंत तक 66529 लोगों ने संपर्क कर संघ से जुड़ने की इच्छा जताई है,” आंबेकर ने बताया।