राँची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर एवं मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंड वासियों की खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
गौरतलब है कि सोरेन लगभग 5 माह जेल में रहने के बाद बाहर निकले और फिर मुख्यमंत्री बने। उनकी पत्नी उनके जेल में रहते विधायक बनी।