NEWS7AIR

ईडी टीम कांके में

राँची: जमीन कारोबारी कमलेश से जुड़े मामले में ईडी की टीम आज बुधवार को कांके अंचल के चामा गांव जांच के लिए पहुंची।

यह कार्रवाई कमलेश को तीसरे समन जारी करने के बाद किया गया।

गौरतलब है कि ईडी ने 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे।

जिसके बाद ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने पूरे मामले में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।

रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ था।  इस मामले में ईडी ने कमलेश को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद ईडी ने कमलेश कुमार को दोबारा समन भेजा है. ईडी ने समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है.

 

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.