राँची; नव मनोनीत कृषि एवं पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का आज कांग्रेस कार्यालय में अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस नेतृत्व जिस भरोसे पर युवा नेतृत्व को झारखंड में मौका दिया है उस पर सरकार के चंद दिनो के कार्यकाल में खरा उतरेंगी। नेताओं ने कहा कि अभी चुनौतियों का समय है लोकसभा चुनाव के कारण इस वित्तीय वर्ष में कार्यों की गति धीमी हो गई है जिसे तेज करने की आवश्यकता है ताकि किसानों एवं पशुपालन व्यवसाय तथा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक फायदा कम से कम दिनों में पहुंचाया जाए। सरकार की लाभकारी योजनाएं जनता तक आसानी से पहुंचे इसकी व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए।