भाकपा माओवादी के दो जोनल कमांडर ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया
लातेहार: जिला पुलिस के समक्ष भाकपा माओवादी के दो जोनल कमांडर ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया . आत्मसमर्पण करने वाले भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर क्रमशः नीरज सिंह खरवार उर्फ संजय खरवार तथा सलमान उर्फ लोकेश उर्फ़ राजकुमार गांझु शामिल है। सरकार की तरफ से इन दोनों माओवादियों के ऊपर 10-10 लाख के इनाम घोषित था । समर्पण नीति के तहत इनाम की राशि इन्हे ही दे दी गयी।