NEWS7AIR

सफलता के लिये अनुशासन बहुत जरूरी, एक-एक कदम धैर्य से बढ़ें : शिल्पी नेहा तिर्क

मांडर के संत अन्ना स्कूल में मांडर प्रखण्ड स्तरीय मेधा विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

रांची:  मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में खासकर शिक्षा में अपने उम्दा प्रदर्शन और ज़बरदस्त सफलता के लिये अनुशासन बहुत अधिक जरूरी है.

सौ प्रतिशत सुधार की बजाय प्रतिदिन एक-एक प्रतिशत

उन्होंने कहा कि सक्सेस के लिये यह जरूरी है कि एक साथ सौ प्रतिशत सुधार की बजाय प्रतिदिन एक-एक प्रतिशत की सुधार का कहीं अधिक बेहतर परिणाम होगा इसलिये एक-एक कदम आगे बढ़ें अर्थात अपना कदम धैर्य से आगे रखें.

श्रीमती तिर्की ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता शिक्षा का विकास है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया है कि पूरे मन से दिल खोलकर और उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई एवं अध्ययन पर ध्यान दें और उत्साह के पंख पर सवार होकर उड़ान भरें और झारखण्ड सरकार हर कदम पर उनके साथ है.

समय बदलने के साथ-साथ उपलब्ध अवसरों की संख्या भी बढ़ रही है

आज मांडर के संत अन्ना स्कूल में प्रखण्ड के विविध विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित मेधा विद्यार्थी सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में श्रीमती तिर्की ने कहा कि समय बदलने के साथ-साथ उपलब्ध अवसरों की संख्या भी बढ़ रही है और इस परिस्थिति में छात्र-छात्राओं को अपनी हिम्मत, मेहनत और बुद्धिमत्ता के साथ प्रतिभा का पूरा-पूरा उपयोग करना चाहिये और किसी भी स्थिति में निराशा, उदासी और गरीबी की मानसिकता से बचना चाहिये.

 

30 छात्राओं को सरकार द्वारा दी गयी साइकिल प्रदान की

आज आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मांडर प्रखण्ड के विविध विद्यालयों के वैसे 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में अपने-अपने विद्यालयों में सर्वोच्च 10 स्थान प्राप्त किया था. इसके साथ ही मांडर प्रखण्ड के प्रत्येक महाविद्यालय में इंटर परीक्षा के प्रत्येक संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. श्रीमती तिर्की ने इस अवसर पर सांकेतिक रूप से 30 छात्राओं को सरकार द्वारा दी गयी साइकिल भी प्रदान की.

आज के समारोह में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्रखण्ड प्रमुख फिलिप एक्का, उप प्रमुख अमानत, विधायक प्रतिनिधि जमील मालिक, प्रखण्ड अध्यक्ष मांगा उरांव, महिला अध्यक्ष सरोफिना मिंज, सरिता एक्का, चिंतामणि उरांव, समसुल हक, तस्लीम अंसारी, अर्जुन महतो, बीआरपी व सीआरपी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा और अभिभावक उपस्थित थे.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.