झारखंड की कम्पनी श्रुति विज़ुअल इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड को उत्तराखंड उच्च न्यायालय की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग का जिम्मा
व्यक्ति दुनिया के किसी कोने से न्यायालय की सुनवाई देख और सुन सकता है
राँची: झारखंड की कंपनी श्रुति विजुअल इन्फॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड ने सफलता की ओर एक और क़दम बढ़ाते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दो कोर्ट रूम से सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था कर दी है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुरूप अब कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी कोने से न्यायालय की सुनवाई देख और सुन सकता है और झारखंड की कंपनी भी इस काम में योगदान कर रही है।
कंपनी ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे उन मामलों को जो खुली अदालत में नहीं सुना जा सकता है जज इच्छा अनुसार न्यायालय कक्ष के बेंच से ही नियंत्रित कर सकते है। यह अपने आप के अनोखा पहल है।
यद्यपि इस व्यवस्था का औपचारिक उद्घाटन और प्रचार प्रसार बांकी है पर यह काम करना शुरू कर चुका है। यह न्यायिक कार्यों की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का अनोखा पहल जिसे देश के कई उच्च न्यायालयों ने किया है पर कई उच्च न्यायालयों में करना बाकी है। उनमें झारखंड भी एक है।