NEWS7AIR

झारखंड की कम्पनी श्रुति विज़ुअल इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड को उत्तराखंड उच्च न्यायालय की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग का जिम्मा  

व्यक्ति दुनिया के किसी कोने से न्यायालय की सुनवाई देख और सुन सकता है

राँची: झारखंड की कंपनी श्रुति विजुअल इन्फॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड ने सफलता की ओर एक और क़दम बढ़ाते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दो कोर्ट रूम से सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था कर दी है।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुरूप अब कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी कोने से न्यायालय की सुनवाई देख और सुन सकता है और झारखंड की कंपनी भी इस काम में योगदान कर रही है।

कंपनी ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे उन मामलों को जो खुली अदालत में नहीं सुना जा सकता है जज इच्छा अनुसार न्यायालय कक्ष के बेंच से ही नियंत्रित कर सकते है। यह अपने आप के अनोखा पहल है।

यद्यपि इस व्यवस्था का औपचारिक उद्घाटन और प्रचार प्रसार बांकी है पर यह काम करना शुरू कर चुका है। यह न्यायिक कार्यों की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का अनोखा पहल जिसे देश के कई उच्च न्यायालयों ने किया है पर कई उच्च न्यायालयों में करना बाकी है। उनमें झारखंड भी एक है।

 

 

कम्पनी निदेशक अरुण प्रकाश ने बताया कि उत्तराखंड के बाद यह कार्य अन्य उच्च न्यायालयों में भी करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि लोगो को न्यायिक प्रकिया की जानकारी मिले और इसके प्रति उनमें जागरूकता बढ़े। उन्होंने ने बताया कि कंपनी 2000 से ही झारखंड में स्थापित है और केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ निजी संस्थानों के लिये कार्य कर चुका और कार्य कर रहा है।
कैसे देखी जा सकती है लाइव स्ट्रीमिंग  

 

 

 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश अनुसार उत्तराखण्ड हाई कोर्ट द्वारा चुने गये संस्था श्रुति विज़ुअल इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्लाउड सर्वर के माध्यम से कोर्ट कार्यवाही का लाइव स्ट्रीमिंग को नियंत्रण किया जा रहा है। उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के प्रोसिडिंग  को देखने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र में https://highcourtofuttarakhand.in को सर्च कर देख सकते है।

 

इसके साथ ही मोबाइल पर देखने के लिए इस लिंक https://highcourtofuttarakhand.in/mobile/ को सर्च कर सीधे देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि माननीय न्यायाधीश जब चाहें नियमानुसार ‘टच पैनल’ के माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही का लाइव स्ट्रीमिंग रोक व स्टार्ट कर सकते हैं। ‘टच पैनल’ एक ऐसा यंत्र है जिससे कोर्ट रूम में लगे कैमरों व स्ट्रीम कार्य में लगे किसी भी यंत्र को कमांड किया जा सकता है। संस्था ने ये सोल्युएशन पूरी तरह उत्तराखंड हाई कोर्ट के दिशानिर्देश के अनुसार किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.