NEWS7AIR

हरमू आवासीय कॉलोनी में आवास बोर्ड द्वारा आबंटित घर या भूखंड का व्यावसायिक उपयोग बंद हो: बंधु तिर्की

रांची; पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि राजधानी की अति महत्वपूर्ण हरमू हाउसिंग कॉलोनी की जिस जमीन के आवंटन का उद्देश्य केवल आवासीय उपयोग है वहाँ यदि किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यालय चलाया जा रहा है या व्यावसायिक अथवा औद्योगिक उपयोग किया जा रहा है तो उसका आवंटन अविलंब रद्द कर वहाँ के निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाना चाहिये. साथ ही नये सिरे से वैसे भूखण्डो का आवंटन किया जाना चाहिये.

श्री तिर्की ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि आदिवासियों और मूलवासियों की जिस जमीन को अधिग्रहित कर उसे आवासीय उद्देश्य से लाभुकों को आवंटित किया गया था उसका व्यावसायिक एवं औद्योगिक उद्देश्य से उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मामला इतने पर ही सीमित होता तो एक बात थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी जैसे राजनीतिक दल का प्रदेश कार्यालय भी वैसे ही एक आवासीय भूखंड पर अवस्थित है और यह दुर्भाग्य की बात है.

श्री तिर्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय ही उसकी नैतिकता, आदर्श और तथाकथित उच्च मापदंडों की धज्जी उड़ाने वाला है क्योंकि वह कार्यालय जिस भूखंड पर अवस्थित है उसे हरमू हाउसिंग कॉलोनी द्वारा आवासीय उद्देश्य से आवंटित किया गया था लेकिन जिस व्यक्ति को उक्त जमीन दिया गया था उसने उसे भारतीय जनता पार्टी को बेच दिया और बेचने से पूर्व झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड की अनुमति भी नहीं ली गयी. श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान द्वारा की गयी वह कार्रवाई बिल्कुल उचित है जिसमें भाजपा को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया है.

श्री तिर्की ने कहा कि विशेषत: जब से झारखण्ड का गठन हुआ है तब से विशेष रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों ने जमीन की खरीद बिक्री के नाम पर अपना अपना वैसा खुला खेल किया है जो झारखण्ड के हित और यहाँ के आदिवासियों एवं मूलवासियों के खिलाफ है. आदिवासियों और मूलवासियों के हाथ से जमीन लुटती जा रही है और वे विस्थापन एवं पलायन के लिए विवश हैं. जबकि दूसरी ओर स्थिति यह है कि अधिकृत रूप से झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जिन्हें आवासीय उद्देश्य से जमीन आवंटित किया गया उनमें से अधिकांश लोग अपनी जमीन का आवासीय के अलावा अन्य उपयोग कर रहे हैं और यह झारखण्ड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

श्री तिर्की ने मांग की कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में आवासीय उद्देश्य से आवंटित जिन भूखण्डो का व्यवसायिक, औद्योगिक या राजनीतिक उद्देश्यों के लिये उपयोग हो रहा है वहाँ अविलंब निर्माण कार्य को ध्वस्त कर उक्त ज़मीन का नये सिरे से आवंटन किया जाये और पुराने आवंटन को रद्द किया जाये.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.