गिरिडीह:- पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कारवाई करते हुए, 13/06/24 को देवरी थाना क्षेत्र इलाके चत्तरो गांव निवासी डा लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण अपनी दुकान से घर लोटने के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा किया गया था . गिरिडीह पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान वा छापा मारी दल को लगाया गया 12 घंटो के भीतर पवन दास को सकुशल बरामद कर लिया था , लेकीन सभी अपराधियों को तह तक पहुंचना था तथा इस कांड में सभी संलिप्त अपराधियों पकड़ना था इस कठिन कार्य को देखते हुए आज कुल 6 अपराधियों को गिरफ़्तार किया साथ एक लोडेड देशी पिस्टल 3 गोली , एक मारुति ओमनी (JH 10AC3385), 6 मोबाइल ,घटना में प्रयुक्त तीन मोटर साईकिल, पवन दास का ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.