NEWS7AIR

मेकॉन प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

रांची: मेकॉन को 27.12.2023 को जबलपुर में “रीइमेजिनिंग टुमारो: शेपिंग द फ्यूचर थ्रु डिसरप्टिव एंड इंटरडिसिप्लिनरी टेक्नोलॉजीस” विषय पर आयोजित 38वीं भारतीय कांग्रेस में प्रतिष्ठित “आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। 38वीं भारतीय कांग्रेस की मेजबानी 27 से 29 दिसंबर 2023 तक “इंस्टीट्‌यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), जबलपुर चैप्टर” द्वारा “विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार” के बहुमूल्य सहयोग से की जा रही है।

“आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड” (उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार), श्री राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश और श्री यू ॰ पी॰ सिंह, पूर्व सचिव, भारत सरकार के द्वारा मेकॉन के श्री अजीत कुमार सक्सेना, सीएमडी और श्री संजय कुमार वर्मा, निदेशक (वाणिज्यिक) को प्रतिष्ठित टेक्नोक्रेट्स, शिक्षाविदों व अन्य भारतीय और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया ।

यह पुरस्कार मेकॉन के कई दशकों की उत्कृष्ट इंजीनियरिंग क्षमताओं और समृद्ध एवं विविध उद्योग अनुभव का प्रतीक है। यह पुरस्कार “आत्मनिर्भर भारत” पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ देश को  औद्योगिक रूप से विकसित राष्ट्र के समकक्ष लाने के लिए भारतीय उद्योगों के त्वरित विकास में सहयोग हेतु मेकॉन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि के लिए श्री सक्सेना और श्री वर्मा ने मेकॉन के कर्मचारियों को बधाई दी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.