NEWS7AIR

विक्षिप्त के साथ बलात्कार मामले में 10 साल की सश्रम कारावास 

रांची : न्यायायुक्त दिवाकर पांडे के न्यायालय से अभियुक्त सानिप लकड़ा को मानसिक रूप से विक्षिप्त पीड़िता से बालात्कार के मुकदमें में 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा तथा 50 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना की राशि नहीं देने पर अतिरिक्त 10 महीने की सश्रम करावास होगी।
सत्र वाद संख्या 279/2019, नामकुम थाना कांड संख्या 27/2019 माननीय न्यायालय, रांची में चल रहा था।
ज्ञात हो कि अभियुक्त जब भी पीड़िता (सूचक की बेटी) को अकेला पाता था उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाता था। पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसका लाभ उठाकर अभियुक्त ने जबरन उसके साथ यौन संबंध स्थापित किया था, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई और यह तथ्य सूचक और परिवार के अन्य सदस्यों को तब पता चला जब पीड़िता ने अपनी मां को घटना के बारे में बतायी।
उपरोक्त आरोपों के आधार पर, सूचक की लिखित रिपोर्ट के आलोक में अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2019 में नामकुम थाना में अभियुक्त के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। अभियोजन पक्ष अभियुक्त के विरूद्ध लगाये गये आरोप को साबित करने में सफल रहा।
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने उनका पक्ष रखा था, अभियोजन पक्ष के तरफ से लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने बहस किया था।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.