NEWS7AIR

माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले जवानों की डीजीपी ने किया सम्मानित  

चाईबासा: डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित  झारखंड पुलिस के कई वरीय अधिकारी मंगलवार को चाईबासा पहुंच जिले के पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मओवादिओं के ढेर करने वालों जवानों की हौसला अफजाई की।


जवानों में  चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 बटालियन एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि सर्वविदित है कि 17 जून को हुई मुठभेड़ की घटना नक्सल दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है ।  यह झारखंड पुलिस की अद्वितीय सफलता है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यों को जारी रखे। उन्होंने  राज्य में सक्रिय नक्सलियों को सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत जल्द से जल्द मुख्यधारा में शामिल होने का भी  आह्वान किया।
उन्होंने इस अवसर पर चाईबासा पुलिस के शहादत को भी याद किया गया । डीजीपी ने  कहा कि राज्य अन्तर्गत विभिन्न जगहों पर चलाये गये सघन अभियानों में भाकपा माओवादी संगठन के कई शीर्ष नक्सली को मारा गया है तथा कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

मौके पर एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, आईजी अखिलेश कुमार झा, आईजी अभियान होमकर अमोल वेणुकांत, डीआईजी एसटीएफ इन्द्रजीत महथा, स्पेशल ब्रांच डीआईजी एस कार्तिक, डीआईजी सीआरपीएफ एसके लिंडा,  डीएन  लाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, (परिचालन) सीआरपीएफ चाईबासा, एवं अन्य वरीय अधिकारी  मौजूद थे ।

डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने  17 जून को मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर एवं उनकी पूरी टीम की भरपूर सराहना की। इसके बाद नक्सल रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

मौके पर सीआरपीएफ कोबरा 209 के  समादेष्टा दीपक भाटी, सीआरपीएफ 197 बटालियन के समादेष्टा   प्रवेश कुमार जोहरी सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.