NEWS7AIR

देह व्यापारियों के गिरफ्त में फंसी बांग्लादेशी युवतियों को राहत 

झारखंड पुलिस ने भेजा जेल तो कोर्ट ने दिया बेल 

रांची: देह व्यापारियों के गिरफ्त में फंसी बांग्लादेशी युवतियों को झारखंड पुलिस ने बजाय मदद करने के चोरी छुपे सीमा पार करने के आरोप में जेल भेजा।  यह आरोप अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने तीनो युवतियों को जेल से जमानत पर छुड़ाने के बाद लगाया।
“पीड़िता किसी तरह राज अपार्टमेंट से भाग कर बरियातु थाना पहुंची। उसने बताया कि बांग्लादेश से रांची उसे देह व्यापार के लिए लाया गया।  उसी युवती के निशानदेही पर दो और बांग्लादेशी युवती को बाली रिसोर्ट बरियातू से लाया गया।  फिर बजाय मदद करने के पुलिस ने उल्टा पीड़िता को ही 5 जून को जेल भेज दिया। बांग्लादेश से भारत लाने वाले गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंची पुलिस।  आज मेरे और अधिवक्ता वीरेन्द्र प्रताप के प्रयास से न्यायिक दंडाधिकारी प्रशांत की वर्मा ने उन तीनो को जमानत दे दी,” श्रीवास्तव ने बताया।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की बांग्लादेश से भारत लाने वाले व्यक्तियों का एक गिरोह नहीं बल्कि कई गिरोह है।  “पुलिस देह व्यापार हेतु से बांग्लादेश के युवतियों को लाने वाले गिरोह को नहीं बल्कि गिरोह की शिकार युवतियों को ही जेल भेज दिया।  ,किसने बंग्ला देश सीमा से पार कराया इनको? किसने रांची लाया? किसने होटल/रिसोर्ट बुक कर ठहराया? ये सब अनुसंधान के विषय थे जिससे एक बड़ा गिरोह का भंडाफोड़ होता पर ऐसा नहीं हुआ ये रांची पुलिस की गलत कार्य प्रणाली है जिससे अभियुक्त को लाभ मिलता है,” श्रीवास्तव ने आगे बताया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.