राँची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ से एचईसी मजदूर संघ (भारतीय मजदूर संघ) की एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात किया और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी एवं अभिनंदन किया।
हामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने एचईसी के गंभीर विषयों से अवगत कराते हुए कहा की इस विकट परिस्थिति मे आप से पूरी उमीद एवं भरोसा है की एक अच्छा पहल कर फिर से एचईसी के पुराने गौरव को हासिल करने मे सफल होगें।
मौके पर रमा शंकर प्रसाद, सुनिल कुमार पांडे, विकास तिवारी, रविकांत, सरोज कुमार, बालमकुंद शर्मा, मनोज कुमार, संजय कुमार, लक्ष्मण कुमार, संतोष सिंह, सुनिल कुमार तांती, सोमनाथ, उदय शंकर, अजय शर्मा, सुधीर चौधरी, सुमन सिंह, सुजित कुमार झा, मो. असलम, जॉन तिग्गा, जगदीश सिंह, कुंदन शर्मा, मनोज गुप्ता एवं ढेर सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।