जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में शुक्रवार रात मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर 7 निवासी परमजीत सिंह उर्फ निक्की, चरणजीत सिंह उर्फ चन्ने और गोलू उर्फ मंजीत सिंह शामिल है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक भुजाली बरामद किया है वहीं पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक, एक स्कूटी और तीन खोखा बरामद किया है.