राँची: आदिवासी महिलाओं की समस्याओं तथा विस्थापन पलायन और डायन कुप्रथा जैसे मसलो पर आज महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. वासवी किड़ो ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से बातचीत की।
डॉ. किड़ो ने दो पुस्तके महुआ और विस्थापन की भेंट की । झामुमो नेतृ कल्पना सोरेन ने आदिवासी महिलाओं की समस्याओं को समझने की इच्छा जाहिर की।