राँची: माता-पिता क्रमशः मनभल महतो और कशीला देवी ने विनय कुमार महतो की 21 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम का आयोजन अरगोड़ा स्थित उनके आवास पर किया गया जिसमे उसकी नज़दीकी लोग शामिल हुए।
विनय वही लड़का है, जिसकी 5 फरवरी, 2016 को तुपुदाना स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में हत्या कर दी गई थी। विद्यालय का सितारा विनय उस समय सातवीं कक्षा का छात्र था जब उसकी बर्बरता के साथ हत्या हुयी ।
उनके दो छोटे-छोटे भाई हत्या के समय उस विद्यालय के छात्रावास में मौजूद थे ।
पिछले कम से कम एक साल से इस हत्याकांड की सीबीआई जांच चल रही है। झारखंड पुलिस द्वारा मामले में की सही जांच को न देखते हुए अभिभावकों के अनुरोध पर झारखंड उच्च न्यायालय ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।