हजारीबाग: 16 मार्च को कालीबाड़ी स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में गोली चलाते हुए घटी लूट की घटना के बाद SP के निर्देश पर बनी SIT ने इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल, जो बड़कागांव थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पिस्टल, कान के जेवर, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और गोलियों समेत अन्य चीजें बरामद की गई है।
इस छापेमारी दल में सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सपन कुमार महथा के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।