रांची: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 05 जून, 2024 को सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में एक आकर्षक ‘वाल म्यूरल पेंटिंग’ का उद्घाटन किया गया। कोल कर्मियों को समर्पित इस ‘वाल म्यूरल पेंटिंग’ का उद्घाटन जेएसएसपीएस के श्री नारायण महतो, जिन्होंने एशियन साइकिलिंग ट्रैक चैंपियनशिप के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष जूनियर केटेगरी में रजत पदक जीता था, एवं सीसीएल के चमकते सितारे यानी सीसीएल के लाल – लाडली के छात्र – छात्राओं द्वारा सीएमडी सीसीएल श्री निलेन्दु कुमार सिंह के आशीर्वाद से किया गया। अवसर विशेष पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री सतीश झा, निदेशक तकनीकी (संचा. ) श्री हरीश दुहान, सीवीओ, श्री पंकज कुमार, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
बताते चलें कि हितधारकों एवं कर्मियों के भीतर खुशी और सकारात्मकता के प्रसार एवं मुख्यालय परिसर को सुन्दर बनाने हेतु , सीसी एन्ड पीआर विभाग ने एक जीवंत वॉल म्यूरल पेटिंग का निर्माण करवाया है, जो सीसीएल के समावेशी विकास के थीम पर आधारित है। यह पहल न केवल विभाग की रचनात्मकता को प्रदर्शित करती है बल्कि कम्पनी परिसर के स्थानों के वातावरण को बेहतर बनाने में कला के महत्व पर भी प्रकाश डालती है।
उक्त ‘वाल म्यूरल पेंटिंग’ सीसी एन्ड पीआर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री आलोक कुमार एवं उनकी टीम की यह अद्भुत पहल न केवल सार्वजनिक स्थान को रोशन करेगी बल्कि सीसीएल के मूल्यों को भी बढ़ावा देगी।। सीसी एन्ड पीआर विभाग के विभागाध्यक्ष ने उक्त पेंटिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पेंटिंग कर्मठ कोल कर्मियों के अंतर्मन, कोयला खनन गतिविधि के महत्व एवं कोल परिवार की खुशहाली को दर्शाती हुई एक कृति है जो कोल कर्मियों के सीसीएल एवं देश के हित में किये गए योगदान की याद कराती रहेगी।
सीएमडी श्री निलेन्दु कुमार सिंह ने निदेशक मंडली की श्रमिकों के प्रति सोच को रंगों के माध्यम से सीसीएल परिसर के एक दीवार पर उकेरने के लिए कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स एंड पब्लिक रिलेशन्स विभाग को बहुत साधुवाद दिया और इस पहल और पेंटिंग की भूरि – भूरि सराहना की।
इसी तरह पर्यावरण दिवस के एक अन्य कार्यक्रम में अर्पिता महिला मण्डल के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। अवसर विशेष पर सीसीएल की अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सीसीएल सीएमडी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति सिंह ने मंडल के अन्य सदस्यों के साथ जवाहर नगर इको-पार्क मे सूती कपड़े का थैला, भोजन सामग्री एवं बड़ी संख्या में फलदार वृक्ष के पोधों का वितरण किया।
पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमति प्रीति सिंह ने मंडल के अन्य सदस्यों के साथ पौधारोपण भी किया और साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर श्रीमति इन्दु मिश्रा, श्रीमति शशि दुहन, श्रीमति किरण झा एवं काफी संख्या में अधिकारीगण एवं महिलाएं भी उपस्थित थी।