NEWS7AIR

हुटाप में आसमान से कहर बनकर गिरी बिजली के चपेट में आने से माल्हन के एक छात्रा की मौत, तीन घायल

 

चंदवा (लातेहार): आसमानी आफत ने माल्हन की गणियारी के एक छात्रा की जान ले ली, तीन घायल हो गए हैं।

गणियारी (माल्हन) के चारों छात्राएं हुटाप पंचायत की ग्राम तोड़ार की टोला लोथर झरीया में आम तोड़ने गई थी इसी क्रम में
आसमान से गिरी आफत कहर बनकर छात्राओं मे टूटी, बिजली की चपेट में आने से एक छात्रा मुनिता कुमारी की मौत हो गई वहीं तीन छात्राएं रनिता कुमारी, सुमन कुमारी, रूपंती कुमारी घायल हो गई, घायलों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 निलीमा कुमारी, डॉ0 कंचन बाड़ा, अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, त्रिलोकी सिंह की टीम अस्पताल में एडमीट वज्रपात से प्रभावित छात्राओं का इलाज कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माल्हन मुखिया जतरू मुंडा, भुनू गंझु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान अस्पताल पहुंचे, घायलों से मुलाकात कर हाल जाना।

दीपू कुमार सिन्हा ने छात्राओं के स्वास्थ्य के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीलिमा कुमारी से जानकारी लिया, डॉ0 नीलिमा कुमारी ने बताया कि तीन छात्राओं को एडमीट कर आवश्यक ईलाज किया जा रहा है, तीनों छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह के निर्देश पर सीएचसी पहुंचे पुलिस टीम के साथ एसआई रुही लंगोरी ने घायलों से मिलकर मामले की जानकारी ली, मृतका की आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.