NEWS7AIR

डायन बिसाही की घटना पर माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा, श्री सुजित नारायण प्रसाद ने लिया संज्ञान

डालसा ने टीम गठित कर पीड़ित परिवार को पहुंचायी विधिक सहायता, अंतरिम राहत के रूप में पीड़िता को दी गयी चेक

रांची : 30.05.2024 की अखबार में छपी खबर अनगड़ा-डायन बिसाही की घटना में मृतक बालेश्वर उरांव के मामले पर माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा श्री सुजित नारायण प्रसाद ने संज्ञान लिया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची को यह आदेश दिया हैं कि वह तत्काल मृतक के परिवार से मिलकर आवश्यक सहायता प्रदान करें।

 

इस निर्देश के आलोक में माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची, श्री दिवाकर पांडे ने डालसा सचिव को अविलम्ब एक टीम गठित कर पीड़िता के परिवार को विधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। इस आदेश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची कमलेश बेहरा ने एक टीम गठित किया, जिसमें दुलारी कुमारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी बेबी सिन्हा व तारा मिंज को नियुक्त किया गया है। पीएलवी बेबी सिन्हा व तारा मिंज ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात किया और डालसा द्वारा दी जानेवाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा पीड़िता के परिवार को मुकदमा हेतु सहायता दी जायेगी एवं पीड़िता के परिवार को विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की ओर से अधिवक्ता दुलारी कुमारी को नियुक्त किया गया है। साथ ही मृतक की पत्नी जख्मी शनिचरिया देवी का समुचित ईलाज, रांची सदर अस्पताल से कराया गया एवं आयुश्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत उनका आयुश्मान कार्ड भी सदर अस्पताल से बनवाया गया।  डालसा, रांची की ओर से झारखंड पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़िता के लिए मुआवजा की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गयी।

 

माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा के निर्देशानुसार डालसा सचिव स्वयं पीड़ित परिवार से मिलकर अंतरिम मुआवजा के रूप में 10 हजार रूपये का चेक मृतक के परिवार को प्रदान किया। इसके अलावा सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत मृतक की पत्नी का विधवा पेंशन एवं तीनों बेटों का जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया को  भी आगे बढ़ा दिया गया। मौके पर मौजूद अनगड़ा प्रखंड के विकास पदाधिकारी, श्री जयपाल सोये ने मनरेगा के तहत मृतक के तीनों बेटों को रोजगार देने का आश्वासन दिया।
घटित घटना के संदर्भ में डालसा सचिव के नेतृत्व में अनगड़ा प्रखंड के जरगा गांव, ग्राम – तेतरी टोली में ग्रामीणों के बीच विधिक जागरूकता का भी आयोजन किया गया, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनगड़ा, श्री जयपाल सोये, अनगड़ा थाना प्रभारी, चमरा मिंज, पैनल अधिवक्ता, दुलारी कुमारी, ग्राम मुखिया-क्रिष्टिना, पीएलवी-बेबी सिन्हा उपस्थित थे। श्री बेहरा ने कहा कि डायन बिसाही एक अंधविश्वास है, कानून में इसपर सजा का प्रावधान है। डायन बिसाही के नाम पर किसी को प्रताड़ित न करें, यह एक घोर अपराध है, जिसे डालसा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर समाप्त करने पर अग्रसर है।
प्रखड विकास पदाधिकारी, जयपाल सोये ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है। डायन बिसाही के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है, जो कि सरासर गलत है। डालसा सदैव विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस विषय पर जागरूकता करती है, जो सराहनीय है। अनगड़ा थाना प्रभारी ने मौके पर कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हमलोग सजग है और इस तरह के अपराधों पर संलिप्त लोगों पर कानून के अंतर्गत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.