NEWS7AIR

सदर अस्पताल,रांची में पहली बार सर्कुलर स्टेपलर के द्वारा बवासीर का ऑपरेशन 

रांची: सदर अस्पताल,रांची में पहली बार सर्कुलर स्टेपलर के द्वारा बवासीर का ऑपरेशन MIPH (Minimally Invasive Procedure for Haemorrhoids)विधि से किया गया। इसी के साथ इस अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने आज एक और उपलब्धि हासिल की।

मिनिमल इनवेसिव सर्जरी विधि से सर्कुलर स्टेपलर के द्वारा ग्रेड 3 Haemorrhoid /बवासीर का ऑपरेशन किया गया।  इस ऑपरेशन में रक्तस्राव बिल्कुल नहीं होता है।  मरीज को दर्द ना के बराबर होता है और मरीज को अगले दिन ही छुट्टी जा सकती है।
आमतौर पर यह कॉर्पोरेट एवं निजी अस्पतालों एवं एक-दो सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन होता है।
मोराबादी के रहने वाले 27 वर्षीय युवक को पिछले कुछ दिन से पैखाना के रास्ते से अत्याधिक खून जाने एवं कुछ मांस जैसा बाहर आने की शिकायत हो रही थी। जिसे हम ग्रेड 3 हेमोरॉयड या बवासीर कहते हैं।
सर्कुलर स्टेपलर के द्वारा बवासीर का सदर अस्पताल ,रांची में आज पहली बार ऑपरेशन किया गया ,मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और सब कुछ ठीक रहने से कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
ऑपरेशन करने वाले टीम में निम्नलिखित लोग शामिल थे लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर दीपक, डॉक्टर विकास बल्लभ ,ओटी असिस्टेंट नीरज ,शशि आदि।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.